ताजा खबरें | ईरानी ने कांग्रेस पर गरीबों का राशन खाने का आरोप लगाया

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पहले गरीबों का राशन खा लेते थे।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता पहले गरीबों का राशन खा लेते थे।

ईरानी ने महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले भगवान राम का नाम लेने वालों का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन आज भाजपा सरकार ने 'राम राज्य' की स्थापना की, जहां महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस की पिछली सरकारें गरीबों का राशन खा जाती थीं।"

बाद में सिद्धार्थनगर जिले के डोमरियागंज निर्वाचन क्षेत्र में ईरानी ने कहा, ‘‘ (देवी) लक्ष्मी जी कभी साइकिल या हाथी की सवारी नहीं करती हैं, वह कमल की सवारी करती हैं और सभी से कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने की अपील की।

सपा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "साइकिल वालों (सपा नेताओं) ने दूसरों को कोरोना वायरस रोधी टीका न लगवाने की चेतावनी दी और इसे ‘मोदी टीके’ का नाम दिया। सपा ने गरीबों को टीकों से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और साइकिल वालों का टीके के बारे में प्रचार खारिज कर दिया।''

उन्होंने सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\