विदेश की खबरें | ईरान ने 20 प्रतिशत संवर्धित 210 किलोग्राम यूरेनियनम का उत्पादन किया

अर्ध सरकारी तसनिम और फार्स समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक प्रवक्ता बेहरुज कमालवंदी ने कहा कि परमाणु एजेंसी ने संसद द्वारा तय 20 प्रतिशत संवर्धित 120 किलोग्राम यूरेनियम उत्पादित करने के लक्ष्य से अधिक का उत्पादन कर चुकी है।

गौरतलब है कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते के तहत तेहरान 3.67 प्रतिशत से अधिक संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन नहीं कर सकता है जबकि परमाणु बम बनाने के लिए 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की जरूरत होती है।

कई महीनों की देरी के बाद यूरोपीय संघ, ईरान और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि समझौते को बहाल करने के लिए परोक्ष वार्ता 29 नवंबर से दोबारा विएना में शुरू होगी।

कमालवंदी ने यह भी कहा कि एजेंसी ने 25 किलोग्राम 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम का भी उत्पादन किया है, इस स्तर का उत्पादन करने की क्षमता केवल परमाणु अस्त्रों से संपन्न देशों के पास है।

वर्ष 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से हटने का फैसला किया था लेकिन ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने इस समझौते को बचाने की कोशिश की।

माना जा रहा है कि तेहरान जानबूझकर समझौते की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है ताकि खासतौर पर यूरोप पर दबाव बनाया जा सके कि वह अमेरिकी द्वारा समझौते से हटने के बाद प्रतिबंधों को बहाल के कदम के लिए प्रोत्साहन दे।

ईरान के परमाणु प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने 15 सितंबर को कहा था कि उनके देश ने परमाणु प्रतिष्ठानों पर लगे संयुक्त राष्ट्र के निगरानी कैमरों को भी हटा दिया है क्योंकि समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)