IPL 2024: 'रमनदीप सिंह की पारी ने रसेल के लिए मंच तैयार किया', सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रमनदीप सिंह की पारी भले ही आंद्रे रसेल की छक्कों जड़ित तूफानी पारी के सामने नजरअंदाज हो गयी हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी 35 रन की पारी ने जमैका के विस्फोटक बल्लेबाज की मैच विजेता पारी के लिए मंच तैयार किया.

Ramandeep Singh (Photo Credit: Cricbuzz)

कोलकाता, 24 मार्च: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रमनदीप सिंह की पारी भले ही आंद्रे रसेल की छक्कों जड़ित तूफानी पारी के सामने नजरअंदाज हो गयी हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी 35 रन की पारी ने जमैका के विस्फोटक बल्लेबाज की मैच विजेता पारी के लिए मंच तैयार किया. यह भी पढ़ें: IPL 2024: SRH के खिलाफ मैच के बाद Rinku Singh ने शेयर की शाहरुख खान के साथ खुबसूरत फैमिली फोटो, देखें पोस्ट

रमनदीप 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ प्रभावित नहीं कर सके थे लेकिन इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने बहुत ही नाजुक स्थिति में चार छक्के और एक चौका लगाकर 35 रन की पारी खेली.

विटोरी ने शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को मिली चार रन की हार के बाद कहा, ‘‘रमनदीप की पारी ने रसेल के लिए मंच तैयार किया. हम अब समझते हैं कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज को रोकने का एकमात्र तरीका विकेट लेना है. ‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने रसेल को आउट कर दिया होता तो स्कोर अलग होता। हमें बस विकेट झटकने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी.’’ केकेआर ने आठ ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शानदार अर्धशतक जमाया और निचले क्रम में रमनदीप ने 29 गेंद में 54 रन की साझेदारी की.

इसके बाद रसेल ने 25 गेंद में सात छक्कों से नाबाद 64 रन बनाकर केकेआर को सात विकेट पर 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने रमनदीप को कम करके नहीं आंका. लेकिन उन्होंने जो शॉट खेले वो शानदार थे जिससे उन्होंने हम पर दबाव वापस ला दिया. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\