जरुरी जानकारी | दो दिन की गिरावट से निवेशकों को 2.89 लाख करोड़ रुपये की चपत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को करीब 2.89 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 796 अंक का गोता लगाया।

नयी दिल्ली, 20 सितंबर घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को करीब 2.89 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 796 अंक का गोता लगाया।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर पर निर्णय आने से पहले वैश्विक बाजारों में कायम कमजोर रुख के बीच बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और यह 796 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,800.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 868.7 अंक तक लुढ़क गया था।

सेंसेक्स सोमवार को 241.79 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ था।

गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार मंगलवार को बंद था।

शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,89,121.56 करोड़ रुपये घटकर 3,20,51,859.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\