देश की खबरें | इंदौर में किटी पार्टी के कोष के झगड़े में इंटीरियर डिजाइनर ने दी जान, आत्महत्या का वीडियो सामने आया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंदौर में 33 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर ने कथित तौर पर किटी पार्टी के लाखों रुपये के कोष में विवाद को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
इंदौर (मध्यप्रदेश), तीन नवंबर इंदौर में 33 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर ने कथित तौर पर किटी पार्टी के लाखों रुपये के कोष में विवाद को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की पूरी घटना उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उप निरीक्षक संजय बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को बताया कि करुणा शर्मा (33) ने मंगलवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर किटी पार्टी के कोष में विवाद में उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं और इन आरोपों की जांच की जा रही है।
उन्होंने शर्मा के पति उत्तम शर्मा द्वारा पुलिस को दिए बयान के हवाले से बताया कि किटी पार्टी के लाखों रुपये के कोष में विवाद में कुछ लोग उनकी पत्नी को कथित तौर पर धमकियां भी दे रहे थे।
उप निरीक्षक ने कहा कि सुसाइड नोट, मामले से जुड़े लोगों के बयानों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)