पीपीई किट को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरतने का निर्देश
जमात

बिजनौर, 21 अप्रैल जिला प्रशासन ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि पीपीई किट को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं और साथ ही कोरोना वायरस के लिए बनाए गये केन्द्रों पर तैनात किए जा रहे चिकित्साकर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।

कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का उपचार कर रहे कुछ चिकित्साकर्मियों द्वारा कथित रूप से नियमों का पालन नहीं करने का मामला सामने सामने आने के बाद ये निर्देश दिए गए हैं।

नोडल अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया,‘‘ सोमवार को मैं जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय के साथ हल्दौर में स्थित एकमात्र एल वन केन्द्र गया था जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को पृथक रख कर उनके नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ वहां सेंटर पर तैनात अर्ध चिकित्साकर्मी पीपीई किट पहनकर ही मरीजों के पास से बाहर आ जा रहे थे जो संक्रमण फैलने की दृष्टि से काफी गंभीर स्थिति है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा ही एक वीडियो भी आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि वहां तैनात कर्मी पीपीई किट के नियमों का पालन नहीं कर रहा हैं।’’

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि पीपीई किट को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं और साथ ही कोरोना वायरस के लिए बनाए गये केन्द्रों पर तैनात किए जा रहे चिकित्साकर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)