देश की खबरें | वेब सीरिज से प्रेरित होकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक वेब सीरीज से प्रेरित होकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिये बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने, पंजीकृत सिम को स्वाइप कर एवं ई-मेल हैक कर कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को नोएडा की साइबर अपराध थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा(उप्र),छह अगस्त एक वेब सीरीज से प्रेरित होकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिये बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने, पंजीकृत सिम को स्वाइप कर एवं ई-मेल हैक कर कथित तौर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को नोएडा की साइबर अपराध थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
साइबर अपराध थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कानपुर निवासी रितेश चतुर्वेदी उर्फ अमित सिंह उर्फ सौरव यादव और मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी ऋषभ जैन उर्फ प्रिंस ठाकुर के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रितेश चतुर्वेदी उर्फ अमित सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक शहर में भी प्राथमिकी दर्ज है।
थाना प्रभारी के मुताबिक जनवरी माह में एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि विशेष निर्यात जो फेस -2 में उनकी फैक्ट्री है और आरोपियों ने उनकी कंपनी का बैंक खाता हैक कर एक करोड़ रूपये निकाल लिए हैं।
रीता यादव ने बताया कि विवेचना के दौरान इन दोनों आरोपियों की आज गिरफ्तारी हुई है। थानी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ‘‘मनी हाइस्ट’’ वेब सीरीज से प्रेरित होकर अपना नाम वेब सीरीज के पात्रों के नाम पर रखकर, व्हाट्सऐप व टेलीग्राम ऐप पर 15 से अधिक ग्रुप से जुड़ गए।
थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों ने अपने निजी जानकारी को छिपाते हुए फर्जी सिम, अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का प्रयोग किया और खातों की जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)