Ind vs Eng 2nd ODI 2021: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान Eoin Morgan आखिरी दोनों वनडे से हुए बाहर

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे. सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके रविवार को होने वाले मैच में खेलने पर बाद में फैसला किया जाएगा.

इयोन मोर्गन (Photo Credits: Getty Images)

पुणे, 25 मार्च: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे. सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके रविवार को होने वाले मैच में खेलने पर बाद में फैसला किया जाएगा. मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे जबकि लियाम लिविंगस्टोन को वनडे में पदार्पण का मौका मिलेगा.

मोर्गन मंगलवार को खेले गये पहले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनके अंगूठे और उसके पास की उंगली के बीच में चोट लगी है और उस पर चार टांके लगाने पड़े थे. इंग्लैंड के कप्तान ने गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करने के बाद खुद को अनफिट करार दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: दूसरे वनडे मुकाबले में इन 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें लिस्ट

बिलिंग्स भी पहले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे उन्होंने गुरुवार को अभ्यास में भाग नहीं लिया. डाविड मलान को टीम में शामिल कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\