जरुरी जानकारी | इन्फोसि का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,078 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके साथ ही अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 9,200 करोड़ रुपये तक के शेयरों की वापस खरीद करने की भी घोषणा की है।

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके साथ ही अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 9,200 करोड़ रुपये तक के शेयरों की वापस खरीद करने की भी घोषणा की है।

बेंगलूरू की इस कंपनी को इससे पिछले साल जनवरी- मार्च तिमाही में 4,321 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 13.1 प्रतिशत बढ़कर 26,311 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 23,267 करोड़ रुपये रहा था। इन्फोसिस ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

वित्त वर्ष 2020- 21 कंपनी का शुद्ध लाभ 16.6 प्रतिशत बढ़कर 19,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि कुल राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1,00,472 करोड़ रुपये रहा।

इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष (2021- 22) के दौरान राजस्व में स्थिर विनिमय दर पर 12 से 14 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 15,600 करोड़ रुपये की पूंजी वापसी की सिफारिश भी की है। इसमें अंतिम लाभांश के तौर पर 6,400 करोड़ रुपये और शेयरों की वापसी खरीद के जरिये 9,200 करोड़ रुपये की राशि शेयरधारकों की जेब में पहुंचेगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये अपने शेयर धारकों को 15 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\