देश की खबरें | कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में अंतर्कलह बढ़ी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में आंतरिक कलह शनिवार को उस समय बढ़ गई जब एक सांसद और कांग्रेस विधायक दल के नेता समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के विभिन्न मामलों पर चिंता व्यक्त की।

हैदराबाद, 17 दिसंबर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में आंतरिक कलह शनिवार को उस समय बढ़ गई जब एक सांसद और कांग्रेस विधायक दल के नेता समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के विभिन्न मामलों पर चिंता व्यक्त की।

विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह चर्चा हुई कि कद्दावर नेताओं को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट न केवल संबंधित नेताओं को, बल्कि पार्टी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यह विचार व्यक्त किया कि कद्दावर नेताओं को कमजोर करके पार्टी को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिंह ने पूछा कि अगर अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को पार्टी के पदों में प्रमुखता मिलती है तो इससे “मूल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं” को क्या संदेश जाएगा।

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मधु यशकी गौड़ और पार्टी विधायक टी. जयप्रकाश रेड्डी ने भी इस दौरान बात की।

माना जा रहा है कि ये नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी से नाराज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\