देश की खबरें | भारत-पाक संघर्ष: झारखंड ने सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां निलंबित कीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दीं।

रांची, नौ मई झारखंड सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दीं।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने संवाददाताओं को बताया, "स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है और हमने मौजूदा संघर्ष से उत्पन्न किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकारी चिकित्सकों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं।"

अंसारी ने कहा कि सभी चिकित्सकों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है और यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें अपनी सेवाएं देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।"

अंसारी ने कहा कि सैन्य छावनी क्षेत्रों के निकट विशेष व्यवस्था की गई है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\