Asian Games 2023: भारतीय बैडमिंटन महिला टीम को क्वार्टर फाइनल में मिली हार, थाईलैंड ने 0-3 से दी मात, एशियाई खेलों से हुई बाहर

पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0 . 3 से हारकर बाहर हो गई.

PV Sindhu (Photo Credit: TOI)

हांगझोउ, 29 सितंबर: पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0 . 3 से हारकर बाहर हो गई . थाईलैंड की चुनौती भारत के लिये कठिन ही थी चूंकि थाई टीम में पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने जीता कांस्य पदक, सेमीफाइनल में हांगकांग से मिली हार

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21 . 14, 15 . 21, 14 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी. इसके बाद दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21. 19, 21 . 5 से मात दी.

अष्मिमा चालिहा को बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 21 . 9, 21 .16 से हराया. महिला टीम ने 2014 में इंचियोन में कांस्य पदक जीता था. बाद में पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\