उबेर कप में दक्षिण कोरिया से 0-5 से हारी भारतीय टीम
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को बुधवार को यहां उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बैंकॉक, 11 मई : ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम (Indian Women's Badminton Team) को बुधवार को यहां उबेर कप टूर्नामेंट के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कनाडा और अमेरिका के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम का वास्तविकता से सामना हुआ और वह पांच मैचों के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पायी. भारत पर हालांकि इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था.
सिंधू के लिये यह मुकाबला निराशाजनक रहा और उन्हें विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी आन सियोंग से सीधे गेम में 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी. यह आन सियोंग के हाथों सिंधू की लगातार पांचवी हार है जिससे कोरिया ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की. श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की जोड़ी ली सोही और शिन सेउंगचन की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को खास चुनौती नहीं दे पायी और 39 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गयी. यह भी पढ़ें : चक्रवात ‘असानी’ कमजोर पड़ा: ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश की संभावना
इसके बाद आकर्षी कश्यप का नंबर था जिन्हें विश्व में 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून से 10-21, 10-21 से करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे कोरियाई टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली. किम हाइ जीओंग और कोंग हेयोंग ने तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली को 21-14, 21-11 से पराजित किया, जबकि अश्मिता चालिहा को सिम युजिन से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप के ग्रुप सी में चीनी ताइपे से भिड़ेगी.