देश की खबरें | भारतीय टीम ने एशिया और मध्यपूर्व ब्रिज चैम्पियनशिप जीती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को हराकर एशिया और मध्यपूर्व ब्रिज चैम्पियनशिप जीत ली ।
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को हराकर एशिया और मध्यपूर्व ब्रिज चैम्पियनशिप जीत ली ।
भारतीय टीम में सुमित मुखर्जी, जग्गी शिवदासानी, कैजाद अंकेलसरिया, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी और देबब्रत मजूमदार शामिल थे ।
नोएडा में हुए खिताबी मुकाबले में भारत ने 99 अंतरराष्ट्रीय मैच प्वाइंट (आईएमपी) बनाये जबकि यूएई ने 42 ही अंक बनाये ।
दोनों टीमें इटली में अगले साल 27 मार्च से 10 अप्रैल तक होने वाली विश्व ब्रिज चैम्पियनशिप में भाग लेंगी ।
इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने जोर्डन को और यूएई ने पाकिस्तान को हराया था ।
छह देशों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश और सउदी अरब क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)