
प्योंगयांग(दक्षिण कोरिया), छह सितंबर: भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीनी ताइपै से 0 . 3 से हार गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. अनुभवी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया. यह भी पढ़ें: China Open 2023: सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पहले दौर में हार, चाइना ओपन में भारत चुनौती हुई समाप्त
शरत को 26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने 11 . 6, 11 . 6, 11 . 9 से हराया. वहीं साथियान दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5 . 11, 6 . 11, 10 . 12 से हार गए. हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11 . 6, 11 . 7, 7 . 11, 11 . 9 से हराया.
एशियाई चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल हारने पर भी कांस्य पदक मिलता है.