Indian Hockey Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से 1-5 की हार से दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ खत्म
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रविवार को यहां नीदरलैंड के हाथों मिली 1-5 की निराशाजनक हार से समाप्त किया
केपटाउन, 28 जनवरी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रविवार को यहां नीदरलैंड के हाथों मिली 1-5 की निराशाजनक हार से समाप्त किया. भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल अभिषेक ने 39वें मिनट में किया. नीदरलैंड के लिए जिप जानसेन (10वें और 28वें) ने दो गोल दागे जबकि विश्व की शीर्ष रैंकिंग टीम के लिए डुको टेलजेनकैम्प (16वें), जेप होडरमेकर्स (21वें) और कोएन बिजेन (35वें) ने एक एक गोल किये. यह भी पढ़ें: भारोत्तोलक आरती तत्गुंती, एवी सुस्मिता ने युवा रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता
नीदरलैंड ने जानसेन के गोल से शुरू में ही बढ़त बना ली. भारतीय टीम लगातार हमलों के बावजूद पहले क्वार्टर के अंत तक गोल नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड ने 16वें और 21वें मिनट में दो गोल कर भारत पर दबाव बना दिया. फिर जानसेन ने 28वें मिनट में अपना दूसरा गोल दाग दिया और नीदरलैंड की टीम पहले हाफ में 4-0 से आगे हो गयी.
दूसरे हाफ में भारत ने गोल करने की तमाम कोशिशें कीं लेकिन बिजेन ने एक और गोल कर नीदरलैंड को 5-0 से बढ़त दिला ली. फिर अभिषेक ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर स्कोर 1-5 किया.
अंतिम 15 मिनट में नीदरलैंड की रक्षात्मक पंक्ति ने भारतीयों के सभी हमलों को नाकाम किया.
भारत ने भी इसके बाद अपने खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)