विदेश की खबरें | अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में एक भारतीय व्यक्ति को सात साल की जेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एक भारतीय नागरिक को 35 लाख डॉलर मूल्य के मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद सात वर्ष से अधिक की कैद की सजा सुनाई गई है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, 20 जनवरी एक भारतीय नागरिक को 35 लाख डॉलर मूल्य के मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद सात वर्ष से अधिक की कैद की सजा सुनाई गई है।

बोस्टन में संघीय अभियोजकों ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मनीष कुमार मादक पदार्थ और नशीली दवाइयां अमेरिका लेकर आए थे।

बयान में कहा गया है कि कुमार को अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश मार्क एल वोल्फ ने 87 माह के कारावास तथा तीन माह नगरानी में रिहाई की सजा सुनाई। उस पर 1,00,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

अभियोजकों ने कहा कि कुमार ने इस काम से 35 लाख डॉलर से अधिक कमाए और लाखों की संख्या में अवैध तथा अनधिकृत दवाएं अमेरिका के उन लोगों को भेजी जिनके पास इसके लिए लिखित में मंजूरी नहीं थी।

कुमार ‘मिहू बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ में साझेदार था। यह मुंबई की दवा कंपनी है जिसे उसने ‘‘ऑल हर्ब डिस्ट्रीब्यूटर्स’’, ‘‘365 लाइफ ग्रुप’’, और ‘‘हेल्थ लाइफ 365 ’’ सहित कई नामों से चलाया।

उसे फरवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था और तब उसने प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\