खेल की खबरें | भारतीय जूनियर टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप में मलेशिया को 3-1 से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के लिए आदित्य लालगे (28वें मिनट), अमनदीप लाकड़ा (37वें मिनट) और रोहित (54वें मिनट) ने गोल किया जबकि  मलेशिया के लिए एकमात्र गोल सुहैमी इरफान शाहमी (13वां मिनट) ने किया।

भारत के लिए आदित्य लालगे (28वें मिनट), अमनदीप लाकड़ा (37वें मिनट) और रोहित (54वें मिनट) ने गोल किया जबकि  मलेशिया के लिए एकमात्र गोल सुहैमी इरफान शाहमी (13वां मिनट) ने किया।

अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम ने इस मैच से तीन अंक लेने के लिए मैच की शुरुआत से ही पूरा जोर लगाया।

फॉरवर्ड अंगद वीर सिंह ने अग्रिम पंक्ति में भारत की कमान संभाली और आदित्य के साथ मिलकर गोल करने के मौके बनाए। मलेशिया के सतर्क  गोलकीपर रफैजुल मोहम्मद ने भारत को बढ़त लेने से रोक दिया। मेजबान मलेशिया ने 13वें मिनट में सुहैमी इरफान शाहमी के शानदार गोल के बाद गतिरोध तोड़ दिया।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रमण करना जारी रखा और अंगद ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन टीम इसे भुनाने में नाकाम रही। भारत को सफलता 28वें मिनट में मिली जब आदित्य लालेज ने विष्णुकांत सिंह के एक शानदार क्रॉस पर बराबरी का गोल दागा।

मलेशिया ने तीसरे क्वार्टर में अपने आक्रमण से भारत को चौंकाया लेकिन रक्षापंक्ति ने उसे गोल से दूर रखा। कप्तान उत्तम सिंह और गुरजोत अग्रिम पंक्ति में शानदार संयोजन बनाकर पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे, लेकिन अमनदीप  शॉट चूक गए। मैच के 37वें मिनट में, उत्तम के बेहतरीन सर्कल कौशल ने भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर दिलाई और इस बार लाकड़ा ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने  रफैजुल को छकाते भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

भारतीय टीम का प्रभुत्व चौथे क्वार्टर में भी जारी रहा। मैच के 50वें मिनट में आदित्य के प्रयास को रफैजुल ने विफल किया लेकिन 54वें मिनट में गुरजोत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे गोल में बदलने में रोहित ने कोई गलती नहीं की।

भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\