जरुरी जानकारी | भारतीय निर्यातकों के पास वैश्विक कृषि व्यापार में हिस्सेदारी बढ़ाने के व्यापक अवसर : एपीडा चेयरमैन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चेयरमैन अभिषेक देव ने बुधवार को कहा कि भारतीय निर्यातकों के पास वैश्विक कृषि व्यापार में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 2.4 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए अपार अवसर मौजूद हैं।
नयी दिल्ली, आठ जनवरी कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के चेयरमैन अभिषेक देव ने बुधवार को कहा कि भारतीय निर्यातकों के पास वैश्विक कृषि व्यापार में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 2.4 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए अपार अवसर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 2 ,000 अरब डॉलर के वैश्विक कृषि व्यापार को देखते हुए देश से निर्यात बढ़ाने के लिए ‘प्रचुर अवसर’ हैं।
एपीडा चेयरमैन ने ग्रेटर नोएडा में 'इंडसफूड 2025' प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में सातवां बड़ा कृषि निर्यातक होने के बावजूद भारत की हिस्सेदारी समग्र विश्व कृषि व्यापार में 2.4 प्रतिशत है जिसे बढ़ाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का कृषि निर्यात लगभग 50 अरब डॉलर का था और चालू वित्त वर्ष में भी देश इस आंकड़े को ‘नए रिकॉर्ड’ तक ले जाने की उम्मीद कर रहा है।
देव ने कहा कि अब समग्र ध्यान मूल्यवर्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर है।
उन्होंने जैविक उत्पादों के निर्यात का जिक्र करते हुए कहा, "इस क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी लगभग 2.5 प्रतिशत है लेकिन हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में हिस्सेदारी को चार गुना बढ़ाने का है और हम इस पर काम कर रहे हैं।"
जैविक वस्तुओं का वैश्विक बाजार 147 अरब डॉलर का है।
देश के जैविक खाद्य निर्यात में स्थिर गति से वृद्धि हुई है और पिछले एक दशक में जैविक उत्पादों का निर्यात वित्तवर्ष 2012-13 के 21.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 49.48 करोड़ डॉलर हो गया है।
एपीडा चेयरमैन ने 'इंडसफूड 2025' प्रदर्शनी के बारे में कहा कि इसमें विदेशी प्रतिभागियों की संख्या हर साल बढ़ रही है।
इस तीन-दिवसीय प्रदर्शनी में 30 देशों के 2,300 से अधिक प्रदर्शक और 7,500 अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग ले रहे हैं। एकीकृत व्यापार मेले में 15,000 भारतीय खरीदार और व्यापार आगंतुक शामिल होंगे।
इस अवसर पर भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा कि यह प्रदर्शनी किसानों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और वैश्विक बाजारों के बीच की खाई को पाटने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने इंडसफूड प्रदर्शनी के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया। इसका आयोजन वाणिज्य विभाग के सहयोग से टीपीसीआई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)