भारतीय दूतावास यूएई में कोविड-19 प्रभावित भारतीय प्रवासियों के लिए रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा

यूएई में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि उन भारतीयों की मदद के लिए कोई निवास मुहैया कराया जाए जो एक साथ रहते हैं और उनमें से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।’’

दुबई, 19 अप्रैल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास उन भारतीय प्रवासियों के लिए वैकल्पिक निवास की व्यवस्था कर रहा है जो एक साथ रहते हैं और उनमें से कोई कोविड-19 का मरीज हो गया है।

यूएई में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि उन भारतीयों की मदद के लिए कोई निवास मुहैया कराया जाए जो एक साथ रहते हैं और उनमें से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।’’

उन्होंने बताया कि दूतावास भोजन और दवाओं का वितरण कर रहा है।

अखबार ने कपूर के हवाले से कहा कि कुछ भारतीय पृथकवास में हैं जिनके पास खाने की सुविधा नहीं है। ऐसे में खाना या खाना बनाने के सामान के रूप में उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसमें कई स्वयंसेवक और समुदाय के लोग सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंध समाप्त किए जाने पर इन लोगों को यहां से निकालने के लिए विमानों की व्यवस्था की जाएगी।

राजदूत ने कहा कि दूतावास यूएई की सरकार के साथ भारतीयों को निकालने की योजना को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए कार्य करेगा और इस दौरान उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें सबसे अधिक इसकी जरूरत है।

कपूर ने स्थानीय अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय दूतावास यूएई में भारतीय समुदाय की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन समय है लेकिन मैं मानता हूं कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यूएई में दुनिया की सबसे बेहतरीन सुविधाएं हैं।’’

कपूर ने कहा कि भारतीय प्रवासी सीए डॉट एबीयूडीएचएबीआई एट दि रेट एमईए डॉट जीओवी डॉट इन पर दवा संबंधी मदद मांग सकते हैं और आपात स्थिति में दूरभाष संख्या 0508995583 पर संपर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,302 मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\