भुवनेश्वर, 15 सितंबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले हवाई शो से एक दिन पहले भारतीय वायुसेना के दल ने बृहस्पतिवार को यहां अभ्यास किया और लोग वायुसेना के बेड़े में शमिल विमानों को आसमान में उड़ते देख कर रोमांचित हो गये ।
भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम शुक्रवार को सुबह 10 बजे जरीपटाना के पास कुआखाई नदी तट पर स्थित बालीजात्रा मैदान में अपना जौहर दिखायेगी।
कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह भारतीय वायुसेना के नौ विमानों ने आसमान में उड़ान भरी । यह कार्यक्रम आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है ।
आसमान में उड़ान भरते विमानों का एक वीडियो साझा करते हुये सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम ने ट्वीट किया, ‘‘हेलो, भुवनेश्वर ।’’
सूर्यकिरण की टीम पुरी स्थित राजभवन के निकट रविवार को एक अन्य हवाई शो में एक बार फिर अपना करतब दिखलायेगी ।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जन्मशती के मौके पर भारतीय वायु सेना ने 2016 में कटक में हवाई शो का आयोजन किया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)