देश की खबरें | भारत 21 जून को 191 देशों में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगा : आईसीसीआर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत शनिवार को विश्वभर के 1,300 शहरों में योग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
नयी दिल्ली, 20 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत शनिवार को विश्वभर के 1,300 शहरों में योग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
इन कार्यक्रमों से देश की प्राचीन परंपरा और सौम्य ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग भी इस अवसर पर इस्लामाबाद में योग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
बयान के अनुसार आईसीसीआर की महानिदेशक के. नंदिनी सिंगला ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर हम दुनिया के लगभग हर देश को योग से जोड़ रहे हैं। अमेरिका जैसे देशों में कई शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।"
इसमें कहा गया है कि आईसीसीआर 21 जून को 191 देशों में 1,300 से अधिक स्थानों पर 2,000 से अधिक योग कार्यक्रम आयोजित करेगी।
सिंगला ने बताया कि आईसीसीआर ‘योग बंधन’ नामक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है, जिनमें ब्राजील, अर्जेंटीना, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया सहित 15 देशों के 17 योग गुरुओं और प्रशिक्षकों की भागीदारी रहेगी।
दिल्ली में ऐसे विदेशी योग गुरु जंतर मंतर, कुतुब मीनार, पुराना किला और हुमायूं के मकबरे पर कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, जयपुर, भोपाल जैसे शहरों में भी ‘योग बंधन’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का विषय 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)