IND vs SA 1st Test: पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, लेकिन फिर भी जीत का दावेदार

डिविलियर्स ने कहा,‘भारत कई वर्षों से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता रहा है लेकिन उसके कुछ तेज गेंदबाज ही सही लाइन से गेंदबाजी करते थे. लेकिन अब आपके पास बुमराह और सिराज हैं. हां मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि शमी के नहीं खेलने से बड़ा अंतर पैदा होगा. लेकिन सिराज और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ गेंदबाजी करते हैं.’

मोहम्मद शमी (Photo Credits: Twitter)

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने गुरुवार को कहा कि भारत को आगामी टेस्ट श्रृंखला में मोहम्मद शमी की कमी खलेगी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. एक समय एलन डोनाल्ड के साथ खतरनाक जोड़ी बनाने वाले डिविलियर्स ने भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की प्रशंसा की और कहा कि वे तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में लेंथ के बजाय लाइन का महत्व समझते हैं.

डिविलियर्स ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व पीटीआई से कहा,‘भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने के सर्वश्रेष्ठ मौके के साथ पहुंची है.’ उन्होंने कहा,‘पहली बार उनके पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं. वे ऑफ स्टंप पर पांचवें और छठे विकेट की लाइन में गेंदबाजी कर सकते हैं. अगर आप इस लाइन पर कम से कम चार गेंद भी कर देते हैं तो फिर आप टेस्ट मैच जीत सकते हैं.’ Most Successful Indian Test Captain: इन भारतीय कप्तानों ने टीम इंडिया को जितवाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, नंबर-1 पर है ये दिग्गज; यहां देखें पूरी लिस्ट

डिविलियर्स ने कहा,‘भारत कई वर्षों से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करता रहा है लेकिन उसके कुछ तेज गेंदबाज ही सही लाइन से गेंदबाजी करते थे. लेकिन अब आपके पास बुमराह और सिराज हैं. हां मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि शमी के नहीं खेलने से बड़ा अंतर पैदा होगा. लेकिन सिराज और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ऑफ स्टंप से लेग स्टंप की तरफ गेंदबाजी करते हैं.’

उन्होंने कहा,‘दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज युवा हैं और वह अधिक से अधिक गति से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं. केवल रबाडा ही अच्छी लाइन पर गेंदबाजी कर सकता है. मेरा मानना है कि भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने का यह बहुत अच्छा मौका है.’

डिविलियर्स से जब पूछा गया कि शमी की अनुपस्थिति के कारण दोनों टीम के पास श्रृंखला जीतने का बराबरी का मौका है, उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि भारत के पास श्रृंखला जीतने का 65 प्रतिशत मौका है.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Score Update: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Toss Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\