India-Tanzania Agreements: भारत, तंजानिया 15 समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर, दोनों देश के बीच 10 अरब डॉलर के कारोबार करने पर नज़र
India-Tanzania (Photo Credit: Pixabay Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर: तंजानिया के विदेश मंत्री यूसुफ मकाम्बा ने राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच सोमवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले कहा कि भारत और तंजानिया सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 15 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. तंजानिया के किसी राष्ट्रपति की आठ साल से अधिक समय के बाद भारत की पहली यात्रा है. यह भी पढ़ें: China Hand In Nijjar Killing In Canada: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में चीन का हाथ, स्वतंत्र ब्लॉगर Jennifer Zeng ने दिया बड़ा बयान

मकाम्बा ने रविवार को ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘तंजानिया के लिए यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि व्यापार और निवेश बढ़ाने की प्रतिबद्धताओं की घोषणा की जाएगी. हम दोनों देश की सरकारों के अलावा निजी संस्थाओं के साथ भी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कम से कम 15 समझौते किये जाने की उम्मीद करते हैं.’’