देश की खबरें | भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को 50 टन राहत सामग्री की नयी खेप भेजी, तीन और जहाज रास्ते में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत ने म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को 50 टन राहत सामग्री की एक नयी खेप भेजी।

नयी दिल्ली, 31 मार्च भारत ने म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को 50 टन राहत सामग्री की एक नयी खेप भेजी।

इस भूकंप से म्यांमा में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 3,900 अन्य घायल हुए हैं।

राहत सामग्री को भारतीय नौसेना के दो जहाजों - आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री ने म्यांमा के यांगून शहर पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के तीन और जहाज - आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-52 यांगून के लिए 500 टन से अधिक अतिरिक्त सहायता सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं।

भारत ने शुक्रवार को म्यांमा और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही की त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत मिशन शुरू किया था।

शनिवार को भारत ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पांच सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण म्यांमा भेजे थे।

म्यांमा स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक और सी-130 विमान के मंगलवार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले में उतरने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\