खेल की खबरें | भारत ने एशियाई खेलों के शतरंज टीम स्पर्धा में विजयी शुरुआत की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज टीम स्पर्धा में क्रमश: मंगोलिया और फिलीपींस पर आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

हांगझोउ, 29 सितंबर भारत की पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों की शतरंज टीम स्पर्धा में क्रमश: मंगोलिया और फिलीपींस पर आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

भारत की दोनों टीमों ने शुरुआती दौर में एक समान 3.5-0.5 के अंतर से जीत हासिल की।

एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा ‘क्लासिकल टाइम’ प्रारूप में खेली जा रही है जबकि व्यक्तिगत स्पर्धाएं रैपिड प्रारूप में आयोजित की गयी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंड मास्टर (जीएम) अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से खेलते हुए मंगोलिया के अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) अमरतुवशिन गैंजोरिग पर जीत के साथ भारत का खाता खोला। इसके बाद विदित एस गुजराती और आर प्रज्ञानानंदा भी पूरे अंक हासिल करने में सफल रहे।

ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हालांकि निचली रैंकिंग वाले जीएम बिलगुन सुमिया ने ड्रा पर रोक दिया।

प्रज्ञानानंदा ने बैचुलुउन सेग्मेद को हराया जबकि गुजराती ने गन-एर्डीन शुगर को शिकस्त दी।

महिलाओं के वर्ग में आर वैशाली और बी सविता श्री ने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

आईएम वंतिका अग्रवाल को इसके बाद यान योदिलेन फ्रोनडा के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ खेलना पड़ा।

डी हरिका ने  यानेले माए फ्रायेना को हरा कर भारत को 3.5-0-5 से जीत दिला दी।

वैशाली और सविता ने क्रमश: मैरी एंटोनेट सैन डिएगो और बर्नाडेट गलास को पराजित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\