India Beat England 2nd Test 2024: इंग्लैंड को 106 रन से हराकर भारत ने श्रृंखला में की जबरदस्त वापसी, जसप्रीत बुमराह-रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3-3 विकेट
भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 106 रन से शिकस्त दी.
विशाखापत्तनम, पांच फरवरी: भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 106 रन से शिकस्त दी. इस जीत से भारत ने श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया. इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट को 28 रन से जीता था. यह भी पढ़ें: Shreyas Stunning Direct Hit To Run Out Stokes: श्रेयस अय्यर की जबरदस्त फील्डिंग, बेन स्टोक्स को शानदार तरीके से किया रन आउट; देखें वीडियो
जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गयी. इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिये.
श्रृंखला का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जायेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)