Women's Hockey5 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर एफआईएच महिला हॉकी5 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत
Hockey

मस्कट, 26 जनवरी: रूतुजा पिसाल के चार और दीपिका सोरेंग के तीन गोल की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 11 . 0 से हराकर एफआईएच महिला हॉकी5 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. न्यूजीलैंड के लिये एकमात्र गोल दूसरे मिनट में ओरिवा हेपी ने किया. भारत के लिये दीपिका ने इसके 15 सेकंड के भीतर बराबरी का गोल दागा.

रूतुजा ने नौवे मिनट में गोल करके भारत को बढत दिलाई. इसके बाद मुमताज खान ने 10वें और 11वें मिनट में गोल किये. भारत का गोल करने का सिलसिला लगातार जारी रहा और मरियाना कुजूर ने 13वें और 14वें मिनट में दो गोल करके भारत को 6 . 1 से बढत दिलाई. यह भी पढ़े:  शोएब मलिक का बीपीएल कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म? मैच फिक्सिंग का लगा आरोप, एक ओवर में फेंके थे तीन नो-बॉल

रूतुजा (22वां मिनट) ने मैच में अपना दूसरा गोल किया जबकि तीन मिनट बाद दीपिका ने भी अपना दूसरा गोल दागा. रूतुजा ने 26वें और 28वें मिनट में भी गोल किये. वहीं दीपिका ने 29वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की. भारत का सामना सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)