खेल की खबरें | ताइवान ओपन में भारत को छह स्वर्ण, याराजी ने 100 मीटर बाधादौड़ में मारी बाजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई चैम्पियन ज्योति याराजी ताइवान एथलेटिक्स ओपन में शनिवार को महिलाओं की सौ मीटर बाधा दौड़ में अव्वल रही और भारत के छह एथलीटों को स्वर्ण पदक मिला ।
ताइपे सिटी, सात जून एशियाई चैम्पियन ज्योति याराजी ताइवान एथलेटिक्स ओपन में शनिवार को महिलाओं की सौ मीटर बाधा दौड़ में अव्वल रही और भारत के छह एथलीटों को स्वर्ण पदक मिला ।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी याराजी ने 12 . 99 सेकंड का समय निकाला । जापान की असुका तेराडा (13.04 सेकंड) और चिसातो कियोयामा (13 . 10 सेकंड) को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला ।
याराजी ने 29 मई को दक्षिण कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था जिसमें उन्होंने 12 . 96 सेकंड का समय निकाला था ।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस सिरसे ने पुरूषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 13 . 52 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण जीता । ताइवान के सियेह युआन केइ (13 . 72 सेकंड) को रजत और कुइ रू चेन (13 . 75) को कांस्य पदक मिला ।
भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम (गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और अमलान बोरगोहेन) ने 38 . 75 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता । वे अपने ही 38 . 69 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से सेकंड के 600वें हिस्से से चूक गए ।
वे हालांकि तोक्यो विश्व चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क से भी चूक गए । सितंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये 14 देश क्वालीफाई कर चुके हैं और अब दो ही स्थान उपलब्ध हैं । नाइजीरिया और नीदरलैंड 38 . 20 सेकंड के साथ दौड़ में आगे हैं ।
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम (सुधीक्षा वदलुरी, स्नेहा सत्यनारायण, अबिनाया राजाराजन और नित्या गंधे) ने भी 44 . 06 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता ।
अब्दुला अबूबाकर और पूजा ने क्रमश: पुरूषों की त्रिकूद और महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।
अबूबाकर ने 16 . 21 मीटर की कूद लगाई हालांकि उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 . 19 मीटर है ।
पूजा ने चार मिनट 11 . 63 सेकंड का समय निकाला ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)