खेल की खबरें | भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में आइसलैंड को 5-0 से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां आइसलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
सेंटेंडर (स्पेन), 17 अक्टूबर भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां आइसलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
समरवीर और राधिका शर्मा की मिश्रित युगल जोड़ी ने इरिकुर तुमी ब्रीम और हरफनहिल्डुर एडा इंगवार्सडॉटिर को 21-9, 21-15 से हराकर शुरुआत की।
भरत राघव ने पुरुष एकल में गेब्रियल इंगी हेलगसन को 21-9, 21-10 से जबकि उन्नति हुड्डा ने महिला एकल मैच में लिलजा बू को 21-6 21-7 से पराजित करके भारत को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी।
पुरुष युगल में अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर ने गुडमुंदूर एडम गिग्जा और हेलगासन को 21-10, 21-11 से हराया।
इशरानी बरुआ और देविका सिहाग की महिला युगल जोड़ी ने लिलजा बू और इंगवार्सडॉटिर पर 21-11, 21-5 से आसान जीत दर्ज की।
भारत मंगलवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)