जरुरी जानकारी | कोविड-19 के दौरान भारत ने किया 22 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित: कांत

नयी दिल्ली, आठ अगस्त नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को कहा कि भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की व्यवस्था दुनिया में सबसे उदार है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत ने 22 अरब डॉलर के एफडीआई को आकर्षित किया।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ED के ऑफिस पहुंचे.

कांत ने कहा कि महामारी के दौरान आये एफडीआई का 90 प्रतिशत स्वचालित मार्ग से आया।

कांत ने सीआईआई के ‘इंडिया@75’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारी एफडीआई व्यवस्था दुनिया में सबसे अधिक उदार है। हमने भारी मात्रा में निवेश आकर्षित करना जारी रखा है। महामारी के दौरान भारत ने 22 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष निवेश को आकर्षित किया है।"

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: शानदार वेतन के साथ होगा अद्भुत करियर! फटाफट यहां से करें अप्लाई.

कांत ने बताया कि भारत ने विश्व बैंक के कारोबार सुगमता रैंकिंग में 79 स्थानों की छलांग लगायी है। उन्होंने कहा, "हमारी उम्मीद है कि इस साल हम शीर्ष 50 में पहुंच जायेंगे।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)