देश की खबरें | भारत, आसियान ने सामरिक संबंधों की समीक्षा की, नयी पंचवर्षीय कार्य योजना को अंगीकार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और 10 सदस्यी आसियान ने शनिवार को नौवहन क्षेत्र में सहयोग सहित सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों की व्यापक समीक्षा की और अपने सम्पूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये एक नयी पंचवर्षीय कार्य योजना को अंगीकार किया ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 सितंबर भारत और 10 सदस्यी आसियान ने शनिवार को नौवहन क्षेत्र में सहयोग सहित सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों की व्यापक समीक्षा की और अपने सम्पूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये एक नयी पंचवर्षीय कार्य योजना को अंगीकार किया ।

अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया और कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की ।

यह भी पढ़े | Attack on Retired Navy Officer: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने कहा- कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दें उद्धव ठाकरे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक की सह अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाईलैंड के उनके समकक्ष डॉन प्रमुद्विनय ने की । इस बैठक में आसियान समूह के सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया ।

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) 10 देशों का समूह है और इस समूह को इस क्षेत्र में प्रभावशाली संगठन माना जाता है । इसमें भारत सहित अमेरिका, चीन, जापान, आस्ट्रेलिया जैसे देश डायलग पार्टनर हैं ।

यह भी पढ़े | तेलंगाना: उस्मानिया जनरल अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया प्रोटेस्ट.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब चीन दक्षिण चीन साग्रर में सैन्य आक्रामकता में विस्तार करने में लगा है और उसका पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ विवाद जारी है। अभी यह पता नहीं चला है कि बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई या नहीं ।

आसियान के कई देशों का दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ बैठक में आसियान-भारत सामरिक संबंधों के विविध आयामों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई जिसमें नौवहन सहयोग, कनेक्टिविटी, शिक्षा और क्षमता निर्माण तथा लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क शामिल है। ’’

इसमें कहा गया है कि बैठक में आसियान-भारत कार्य योजना (2016-20) को लागू किये जाने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की गई तथा अगले पांच वर्ष के लिये नयी कार्य योजना को मंजूरी दी गई ।

कार्य योजना में कारोबार, निवेश, लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को और गहरा बनाने का प्रस्ताव किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ बैठक में आगामी 17वीं आसियान भारत शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई और पिछले वर्ष नवंबर में बैंकाक में आयोजित 16वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और आसियान के सदस्य देशों के नेताओं के बीच लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों की प्रगति की भी समीक्षा की गई । ’’

गौरतलब है कि भारत सहित आसियान देशों की कुल आबादी 1.85 अरब लोगों की है और इनका कुल जीडीपी 3800 अरब डालर का अनुमानित हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\