विदेश की खबरें | स्वाभाविक सहयोगी हैं भारत और इजराइल : हरजोग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हरजोग ने कहा है कि भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं जो उन लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता से बंधे हैं जिन पर उनकी स्थापना हुई थी।
यरुशलम, दो दिसंबर इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हरजोग ने कहा है कि भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं जो उन लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता से बंधे हैं जिन पर उनकी स्थापना हुई थी।
हरजोग ने यह टिप्पणी यहां एक प्रदर्शनी में की जिसमें भारतीय देवताओं की मूर्तियां प्रदर्शित की गई थीं। हरजोग ने बृहस्पतिवार शाम इज़राइल संग्रहालय में ‘बॉडी ऑफ फेथ: स्कल्पचर फ्रॉम द नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडिया’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने प्रदर्शनी को दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती का प्रतिफल बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजराइल स्वाभाविक सहयोगी हैं, जो लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति एक मौलिक प्रतिबद्धता से एकजुट हैं, जिस पर हमारे दोनों देशों की स्थापना हुई थी।’’
हरजोग ने कहा, ‘‘यह शाम भारतीय लोगों के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए हमारी साझा मानवता पर प्रकाश डालती है।’’
इजराइल के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शनी भारत और इजराइल के बीच बढ़ती मित्रता और उस कला एवं संस्कृति का प्रतिबिंब है जो दोनों देश साझा करते हैं।’’
इजराइल संग्रहालय के एक प्रवक्ता ने पीटीआई- को बताया कि प्रदर्शनी में चौथी और तेरहवीं शताब्दी के बीच निर्मित 14 भारतीय प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं, जिनमें से कुछ नयी दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय से उधार ली गई हैं और कुछ इजराइल संग्रहालय की हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)