ICC WTC Final 2021: भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को मिलेगी प्रवेश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. हैंपशर काउंटी क्लब के प्रमुख् रॉड ब्रांसग्रोव ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन में कोरोना महामारी के हालात सुधरने के बाद करीब 1500 लोगों को लीसेस्टरशर और हैंपशर के बीच काउंटी मैच देखने की अनुमति दी गई थी.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Getty Images)

साउथम्पटन, 20 मई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 4000 दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. हैंपशर काउंटी क्लब के प्रमुख् रॉड ब्रांसग्रोव ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन में कोरोना महामारी के हालात सुधरने के बाद करीब 1500 लोगों को लीसेस्टरशर और हैंपशर के बीच काउंटी मैच देखने की अनुमति दी गई थी. रॉड ने क्रिकबज से कहा ,‘‘हम आज से चार दिवसीय काउंटी मैच की मेजबानी कर रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद पहली बार दर्शकों को इंग्लैंड में काउंटी मैच देखने की अनुमति मिली है. इस दौर के बाकी काउंटी मैच कल शुरू होंगे और इनमें भी दर्शक आयेंगे.’’

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में 4000 दर्शकों को अनुमति दे रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें से 50 प्रतिशत आईसीसी के प्रायोजक और अन्य हितधारकों का होगा. हम 2000 टिकट बेचेंगे. हमें दर्शकों की ओर से दुगुने से अधिक आवेदन मिल चुके हैं.’’

यह भी पढ़ें- IND vs NZ WTC Final: ICC ने किया ऐलान- यहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

इस समय मुंबई में पृथकवास में रह रही भारतीय टीम दो जून को रवाना होगी. विराट कोहली और उनकी टीम साउथम्पटन में दस दिन पृथकवास में रहेंगे लेकिन उन्हें अभ्यास की अनुमति रहेगी. रॉड ने कहा ,‘‘हम भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं. हम उनकी मेजबानी के लिये तैयार हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\