देश की खबरें | मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से निवेश और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा :चौहान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ने से राज्य में निवेश एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे से फ्लाईबिग एयरलाइंस की भोपाल-अहमदाबाद के बीच विमान सेवा की शुरूआत करते हुए यह बात कही।

भोपाल, पांच फरवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ने से राज्य में निवेश एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे से फ्लाईबिग एयरलाइंस की भोपाल-अहमदाबाद के बीच विमान सेवा की शुरूआत करते हुए यह बात कही।

चौहान ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि फ्लाईबिग एयरलाइंस की विमान सेवा भोपाल से शुरू हुई है। यह हवाई संपर्क की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हवाई यात्रा विलासित नहीं है, आम जन की भी जरूरत है। यह समय बचाने का महत्वपूर्ण साधन बन गया है। ’’

चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे और अब यह सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हवाई संपर्क बढ़ने से निवेश भी बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

चौहान ने कहा कि हमारे यहां की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरें, धार्मिक स्थल तथा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जैसे अनेक रमणीय स्थल बरबस ही पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। उन्होंने कहा कि हवाई संपर्क से पर्यटकों का आवागमन सुगम और सुचारू हो सकेगा।

भोपाल-अहमदाबाद के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए फ्लाईबिग एयरलाइंस को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्र देश शासन द्वारा फ्लाईबिग एयरलाइंस को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं व्यापारिक स्थानों तक हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\