देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 11,111 हुई, मृतक संख्या 84 पहुंची

पटना, चार जुलाई बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नये मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 197 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2,816 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8,211 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी.

शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘बिहार में कोविड-19 के 197 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गयी है।’’

इसमें बताया गया है कि इस महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 84 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बिना PPE किट एक शख्स को अपनी कोविड-19 संक्रमित मां के शव को बैग में रखने के लिए किया मजबूर, 2 कर्मचारी निलंबित.

राज्य के सभी 38 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमण के मामले पटना (1016), भागलपुर (552), मधुबनी (490), बेगूसराय (476), सिवान (467), मुजफ्फरपुर (398), मुंगेर (377), समस्तीपुर (365), रोहतास (362) और कटिहार (350) जिलों में हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के लिए कुल दो लाख 43 हजार 167 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)