जयपुर, 24 अगस्त खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में जौहरी की दुकान में लूटपाट के दौरान बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में दुकान मालिक की मौत और वारदात से आक्रोशित व्यापार संघ के पदाधिकारियों व अन्य लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को शनिवार को धरना शुरू किया।
पुलिस के अनुसार पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और व्यापारियों से बातचीत कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबा बालकनाथ भी व्यापारियों से बातचीत करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे।
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टाक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
यह घटना भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार को हुई जहां कार में सवार होकर आए पांच बदमाश आभूषण की दुकान में घुसे। बदमाशों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। उन्होंने गोलीबारी की और दुकान लूट ली थी।
इस घटना में दुकान मालिक जय सोनी, उनके भाई मधुसूदन सोनी और गार्ड सुजान सिंह को गोली लगी थी। जय सोनी (48) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टाक ने शनिवार को कहा कि आरोपियों की पहचान और पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY