Maharashtra: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! शिंदे गुट के शिवसेना में शामिल हुए पूर्व मंत्री बबनराव घोलप

लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए.

Babanrao Gholap (img: ANI)

मुंबई, 7 अप्रैल : लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे (Eknath Shinde) गुट को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. शिंदे ने कहा कि अगले दो दिन में राजस्थान के दो और विधायक पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया.

पिछले माह राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शिवसेना में शामिल हो गई थीं. शिंदे ने राज्य के मंत्री दादा भुसे और महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे की मौजूदगी में घोलप का पार्टी में स्वागत किया. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र बदल सकता है भारत का चेहरा- राहुल गांधी

नासिक जिले से पांचवीं बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे घोलप के शिंदे खेमे में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. पूर्व विधायक संजय पवार भी शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए.

Share Now

\