विदेश की खबरें | पाक राजनीति में इमरान खान की अहम भूमिका नहीं : गृह मंत्री सनाउल्लाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने संकटग्रस्त पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अयोग्यता की ओर संकेत करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय राजनीति में फिर से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 17 जून गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने संकटग्रस्त पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अयोग्यता की ओर संकेत करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय राजनीति में फिर से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान पर पिछले साल अप्रैल में संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद आतंकवाद से लेकर हत्या तक के कई मामले दर्ज हैं।

सनाउल्लाह ने जियो न्यूज से कहा, “वह एक उपद्रवी है। वह राजनीति में अभद्रता लेकर आए।” उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय विपक्षी नेता फिर कभी पाकिस्तान के राजनीतिक परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी नहीं होंगे।

संघीय सरकार ने बार-बार संकेत दिया है कि नौ मई को खान की गिरफ्तारी के बाद प्रमुख सैन्य व सरकारी भवनों पर हमलों में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

मंत्री ने दावा किया कि अगर पीटीआई को लगता है कि नौ मई को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद उसका वोट बैंक बढ़ेगा, तो पार्टी कल्पना में जी रही है। उन्होंने कहा, “लोगों ने उनका असली चेहरा देख लिया है। वह देश के लिए एक अभिशाप हैं, जिसका एकमात्र एजेंडा देश में तबाही मचाना है।”

इस्लामाबाद में नौ मई को अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित 20 से अधिक सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी।

प्रशांत धीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\