जरुरी जानकारी | अधिकांश तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पिछले कुछे सत्रों से विदेशी बाजारों में सोयाबीन तिलहन, डीआयल्ड केक (डीओसी) और सोयाबीन तेल के दाम में सुधार रहने के बीच देश के बाजारों में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल मजबूत रहे। वहीं महंगे दाम पर कारोबार प्रभावित रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
नयी दिल्ली, सात मई पिछले कुछे सत्रों से विदेशी बाजारों में सोयाबीन तिलहन, डीआयल्ड केक (डीओसी) और सोयाबीन तेल के दाम में सुधार रहने के बीच देश के बाजारों में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल मजबूत रहे। वहीं महंगे दाम पर कारोबार प्रभावित रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है। शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात भी सुधार था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेश में सोयाबीन डीगम तेल, डीओसी और सोयाबीन तिलहन तीनों के दाम मजबूत रहे जिससे लगभग सभी तेल कीमतों में मजबूती रही।
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने कपास उत्पादन बढ़ाने के मकसद से जो पांच साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद की गारंटी दी है वह मकसद तब तक पूरा नहीं होगा जब तक बाकी तिलहन की ही तरह बिनौला खल का वायदा कारोबार बंद नहीं होगा। किताबों में वायदा कारोबार का मकसद बेशक मूल्य खोज और ‘हेजिंग’ करना हो पर वास्तव में इसका इस्तेमाल सट्टेबाजों द्वारा किया जाता है। वायदा कारोबार में दाम तोड़कर किसानों से पहले ही औने पौने दाम पर कपास की अधिकांश खरीद इन सट्टेबाजों ने कर ली है। इसलिए कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए बाकी तिलहनों की तरह ही बिनौला खल के भी वायदा कारोबार को प्रतिबंधित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वास्तव में किसी भी खाने-पीने की वस्तुओं का वायदा कारोबार रोका जाना चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,425-5,465 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,050-6,325 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,200-2,465 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,755-1,855 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,755-1,870 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,160 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,900-4,920 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,700-4,740 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)