आईआईटी खड़गपुर ने संस्थान में फंसे विदेशी छात्रों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन मंच बनाया

संस्थान के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय (ओआईआर) विदेशी छात्रों तक संपर्क बना रहे हैं और फोरम पर अकादमिक सूचना भी साझा कर रहे हैं।

जमात

कोलकाता, 26 अप्रैल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने संस्थान में फंसे विदेशी छात्रों की मदद के लिए ऑनलाइन फोरम तैयार किया है जहां वे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं को साझा कर सकें।

संस्थान के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय (ओआईआर) विदेशी छात्रों तक संपर्क बना रहे हैं और फोरम पर अकादमिक सूचना भी साझा कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान में वर्तमान में अफगानिस्तान, भूटान, कोलंबिया, इथियोपिया, फ्रांस, म्यामां, नेपाल, नाइजीरिया, रूस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे से पीएचडी पास शोधार्थी मौजूद हैं।

ओआईआर छात्रों को उनके वीजा की अवधि बढ़ाने में और उनकी छात्रवृत्ति पर काम कर रहा है ताकि उन्हें लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की समस्या न आए।

अंतरराष्ट्रीय संबंध के एसोसिएट डीन, प्रोफेसर आनंदरूप भट्टाचार्य ने कहा, “कई छात्रों को हमारे और केंद्र के संपर्क निकायों द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत आर्थिक सहायता मिल रही है। हमने सुनिश्चित किया है कि उन्हें छात्रवृत्ति समय पर मिलती रहे।”

उन्होंने कहा, “हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं और संस्थान के किसी भी अन्य छात्र की तरह, आईआईटी खड़गपुर का परिसर उनके लिए घर जैसा है।”

संस्थान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अकादमिक कार्य से अन्य देशों में गए वर्तमान बैच के छात्रों तक पहुंचने के लिए अपने पूर्व छात्रों के साथ भी संपर्क में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\