''Mr India'' के अधिकार होते तो अब तक सीक्वल बना चुका होता: शेखर कपूर

फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि अगर उनके पास 1987 की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के अधिकार होते तो वह अब तक इसका सीक्वल बना चुके होते, जो मूल फिल्म से ही संबंधित होती, भले ही उसकी कहानी अलग होती.

Shekhar Kapur (Photo: PTI)

दुबई, 24 मार्च : फिल्मकार शेखर कपूर का कहना है कि अगर उनके पास 1987 की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के अधिकार होते तो वह अब तक इसका सीक्वल बना चुके होते, जो मूल फिल्म से ही संबंधित होती, भले ही उसकी कहानी अलग होती. अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी अभिनीत, "मिस्टर इंडिया" विज्ञान से संबंधित एक काल्पनिक एक्शन फिल्म थी. इसका निर्माण बोनी कपूर और सुरिंदर कपूर ने किया था, जबकि इसके निर्देशक शेखर कपूर थे. दरअसल, 2011 में फिल्म के सीक्वल "मिस्टर इंडिया 2" के निर्माण की घोषणा की गयी थी. लेकिन, उसके बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया.

प्रोडक्शन हाउस ज़ी स्टूडियोज ने 2020 में घोषणा की थी कि अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में "मिस्टर इंडिया" श्रृंखला की तीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना भी संभवत: ठंडे बस्ते में चली गयी है. शेखर कपूर ने कहा कि वह अपनी "एलिजाबेथ" श्रृंखला की फिल्मों के अलावा जानबूझकर आईपी (बौद्धिक संपदा) संचालित सामग्री (कहानी) पर मंथन करने से दूर नहीं रहे हैं, बल्कि वह किसी फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : Aamrapali Dubey Video: Khesari Lal Yadav के गाने पर आम्रपाली दुबे ने देसी भाभी लुक में बनाई रील्स वीडियो, दिखा सेक्सी अवतार

शेखर कपूर ने दुबई एक्सपो 2020 के दौरान इंडिया पवेलियन में मीडिया और मनोरंजन पखवाड़े से इतर पीटीआई- को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, "मेरे साथ समस्या यह है कि मैं हमेशा रोमांचक विषयों की तलाश में रहता हूं. जिस कहानी पर फिल्म बना ली है उस पर दोबारा फिल्म क्यों बनाएं?' मुझे हमेशा से ही अज्ञात रोमांचक विषय आकर्षित करते हैं और जब आप इनके बारे में सोचते हैं तो आपको इसकी एक तरह से लत लग जाती है और आप उन्हीं विषयों पर फिल्म बनाना चाहते हैं."

Share Now

\