पुजारी यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, कहा- अगर मुस्लिम व्यक्ति प्रधानमंत्री बना तो 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा
यति नरसिंहानंद (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: विवादित बयानों (Controversial statements) से प्राय: चर्चा में रहने वाले दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) ने रविवार को एक बार फिर अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अगर कोई मुस्लिम (Muslim) व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री (Prime Minister) बना तो 20 साल में ‘‘50 प्रतिशत हिंदुओं (Hindus) का धर्मांतरण हो जाएगा.’’ Delhi: चीन से संबंध रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

दिल्ली प्रशासन की अनुमति के बिना आयोजित ‘हिंदू महापंचायत’ को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने कथित तौर पर हिंदुओं को अपना अस्तित्व बचाने के लिए हथियार उठाने की भी नसीहत दी. यह महापंचायत बुराड़ी मैदान में उसी संगठन ने आयोजित की थी जिसने पूर्व में इसी तरह के कार्यक्रम हरिद्वार और दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित किए थे जहां कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे.

बुराड़ी मैदान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में हिंदू श्रेष्ठता की भावना रखने वाले कई नेता शामिल हुए. नरसिंहानंद हरिद्वार की घटना को लेकर इस समय जमानत पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ष 2029 में या वर्ष 2034 में या वर्ष 2039 में मुस्लिम प्रधानमंत्री बन जाएगा. अगर एक बार मुस्लिम प्रधानमंत्री बना तो अगले 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा, 40 प्रतिशत की हत्या कर दी जाएगी और बाकी बचे 10 प्रतिशत या तो शरणार्थी शिविरों में होंगे या दूसरे देश में होंगे.’’

सोशल मीडिया पर महापंचायत के आए वीडियो में नरसिंहानंद कथित तौर पर कहते सुनाई देते हैं, ‘‘यह हिंदुओं का भविष्य होगा. अगर आप इस भविष्य से बचना चाहते हैं तो मर्द बनो और हथियार उठाओ.’’ हालांकि, पीटीआई-’ इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र जांच नहीं कर सकी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)