देश की खबरें | आजादी के अमृत महोत्सव पर आईसीसीआर ने ‘जेन-नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम’ की शुरूआत की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम के तहत भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने बृहस्पतिवार को ‘‘ जेन-नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम’ की शुरूआत की जिसके तहत दुनिया के 75 लोकतांत्रिक देशों से उभरते हुए युवा नेताओं को भारत की सांस्कृतिक विविधता, कला, लोकतंत्र एवं अन्य विषयों की जानकारी एवं विचारों के आदान प्रदान का मौका मिलेगा ।

नयी दिल्ली, 25 नवंबर भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम के तहत भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने बृहस्पतिवार को ‘‘ जेन-नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम’ की शुरूआत की जिसके तहत दुनिया के 75 लोकतांत्रिक देशों से उभरते हुए युवा नेताओं को भारत की सांस्कृतिक विविधता, कला, लोकतंत्र एवं अन्य विषयों की जानकारी एवं विचारों के आदान प्रदान का मौका मिलेगा ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद में ‘‘ जेन-नेक्स डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम’ की शुरूआत की । इस दौरान आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद थे ।

डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि परिषद भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पूरी दुनिया में मना रही है, ऐसे में भारत अपनी आजादी के संघर्ष की कहानी पूरी दुनिया को सुनाएगा।

यह कार्यक्रम 25 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा । पहले चरण में आठ देश भूटान, जमैका, मलेशिया, पौलैंड, श्रीलंका, स्वीडन, तंजानिया और उज्बेकिस्तान के युवा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ।

आईसीसीआर के अनुसार, पहले समूह के तहत आठ देशों से 19 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं जिसमें से पांच युवा सांसद शामिल हैं ।

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उभरते नेताओं के समूह को विभिन्न प्रदेशों में जाने का भी मौका मिलेगा और इसके तहत पहला समूह गुजरात के दौरे पर जायेगा । गुजरात में इन्हें स्टैच्यू आफ यूनिटी, इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर जाने का मौका मिलेगा तथा आईआईएम अहमदाबाद में बैठक में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\