ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 20 टीमों को खिलाने पर विचार कर रहा आईसीसी- रिपोर्ट

इसके अतिरिक्त, आईसीसी द्वारा 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 में विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था. हालांकि, अब 14 टीमों को वापस पाने की बात चल रही है.

ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में 20 टीमों को खिलाने पर विचार कर रहा आईसीसी- रिपोर्ट
टी20 विश्व कप (Photo credits: Twitter)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कथित तौर पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का विस्तार कर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रहा है. अभी 16 टीमें इस वैश्विक आयोजन में हिस्सा लेती हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 2021 का टूर्नामेंट, जो वर्तमान में भारत में होने वाला है, टीमों की संख्या के लिहाज से अपरिवर्तित रहेगा. आईसीसी 2024 संस्करण से टीमों की संख्या 20 कर सकता है.  ICC T20, ODI Ranking: भारत टी20 में दूसरे नंबर पर कायम, वनडे में एक पायदान खिसकी

इसके अतिरिक्त, आईसीसी द्वारा 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 में विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था. हालांकि, अब 14 टीमों को वापस पाने की बात चल रही है.

टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाला है, लेकिन भारत में कोविड -19 की घातक दूसरी लहर के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर अनिश्चितता का माहौल है. महामारी ने पिछले सप्ताह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था. संयुक्त अरब अमीरात को विश्व कप के लिए स्टैंडबाय वेन्यू के रूप में रखा गया है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टी20 मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 12 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 145 रन, केएल राहुल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Jasprit Bumrah Breaks Kapil Dev's Record: इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड

India Women vs England Women, 5th T20I Match 2025 Live Streaming In India: इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच कल खेला जाएगा पांचवां टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\