IND vs PAK T20 World Cup 2024 Ticket Sale: ICC ने जारी किए भारत बनाम पाक मैच सहित अन्य महत्वपूर्ण मैचों के अतिरिक्त टिकट, यहां देखें पूरी डिटेल्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अपने कुछ प्रमुख टी20 विश्व कप मुकाबलों के लिए अतिरिक्त टिकट जारी किए जिसमें नौ जून को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी शामिल है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

न्यूयॉर्क, 4 जून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को अपने कुछ प्रमुख टी20 विश्व कप मुकाबलों के लिए अतिरिक्त टिकट जारी किए जिसमें नौ जून को यहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी शामिल है. अमेरिका और वेस्टइंडीज विश्व कप के सह मेजबान हैं.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक शुरुआती सप्ताहांत के बाद पूरे टूर्नामेंट के लिए अंतिम बार अतिरिक्त टिकट जारी किए गए हैं.’’ यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में टीम और खिलाड़ियों होंगें मालामाल, ICC ने की टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड प्राइस मनी का ऐलान

आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के कई बड़े मैचों के लिए अतिरिक्त सामान्य प्रवेश टिकटों को जारी किया गया है जिसमें नौ जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भी शामिल है.’’

बयान के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने अतिरिक्त टिकट जारी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भागीदारों के साथ मिलकर काम किया है कि अधिक से अधिक प्रशंसक इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें.’’

आईसीसी ने यह भी कहा कि वह टेक्सास और फ्लोरिडा में होने वाले मुकाबलों के लिए अन्य श्रेणियों में भी अधिक टिकट उपलब्ध कराएगा, जो न्यूयॉर्क के अलावा दो अन्य स्थल हैं जो अमेरिका में टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं.

भारत बुधवार को यहां नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप का अपना शुरुआती ग्रुप ए मैच खेलेगा और रविवार को उसी स्थान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\