Cricket In Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिये आईसीसी की उम्मीदें टी20 पर
ICC Logo ( Photo Credit: Twitter/@ICC)

डरबन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी ज्यौफ अलार्डिस ने शुक्रवार को कहा कि वे 2028 लॉस एंजीलिस ओलंपिक में टी20 प्रारूप को शामिल करने का प्रयास करेगी.  आईसीसी लॉस एंजीलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश में है. इस बारे में फैसला अगले दो महीने में होगा.

अलार्डिस ने बोर्ड की बैठक से इतर मीडिया से बातचीत में कहा,‘‘हम प्रस्ताव रखेंगे कि ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाये.’’ अमेरिका में बृहस्पतिवार को मेजर क्रिकेट लीग का लांच हुआ जिसमें भाग ले रही छह टीमों में से चार आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की है. IND vs WI 1st Test Day 3 Live Score Update: यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए 150 रन, टीम इंडिया की विशाल बढ़त की तरफ

आईसीसी सीईओ ने कहा,‘‘अमेरिका में काफी कुछ हो रहा है और उम्मीद है कि इससे खेल का प्रचार होगा. एमएलसी की शुरूआत इसमें से एक है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि पुरूषों का टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा.

यह पूछने पर कि फ्रेंचाइजी लीग के चलन से क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नुकसान होगा, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा,‘‘फ्रेंचाइजी लीग से कई जगहों पर खेल को बढावा देने में मदद मिल रही है. इससे अधिक से अधिक लोगों तक क्रिकेट पहुंच रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)