बेंगलुरु, 16 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि उनका मानना है कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन उपायों की अब जरूरत नहीं है, ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और ढ़ील देने की दरख्वास्त करेंगे।
येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ उनके वीडियो कांफ्रेंस के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कर्नाटक के लिए लॉकडाउन की जरूरत नहीं है , हम और ढ़ील का अनुरोध करेंगे।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं उनसे यह रास्ता निकालने की अपील करूंगा ताकि लोग अब सामान्य जीवन जी पाएं और आर्थिक स्थितियों में सुधार हो। ’’
मेट्रो, थियेटर, जीम, स्वीमिंग पूल, बार जैसी कई सेवाएं अब अनलॉक 1.0 में भी बंद हैं ।
यह भी पढ़े | वही बदनाम गलवान घाटी जहां 1962 में भी चीन दिया था भारत को धोखा, फिर दोहराई कायराना हरकत....
मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करने वाले हैं। येदियुरप्पा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
कोविड-19 के नियंत्रण के लिए यहां शंकर मठ में विशेष पूजा में हिस्सा ले रहे मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ हम कड़े कदम उठा रहे हैं और हम सभी को मिलकर लड़ना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)