विदेश की खबरें | हैरिस से शायद बहस कंरू, ‘ लेकिन ऐसा नहीं भी कर सकता’ : ट्रंप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उन्होंने इस संभावित बहस के महत्व पर सवाल उठाया है और कहा है कि वह ‘‘संभवतः’’ बहस करेंगे, लेकिन वह ‘‘ऐसा न करने का भी तर्क दे सकते हैं’’।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उन्होंने इस संभावित बहस के महत्व पर सवाल उठाया है और कहा है कि वह ‘‘संभवतः’’ बहस करेंगे, लेकिन वह ‘‘ऐसा न करने का भी तर्क दे सकते हैं’’।

ट्रंप के इस बयान पर हैरिस की टीम ने पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘डरे हुए हैं’।

फॉक्स न्यूज चैनल पर सोमवार रात को प्रसारित किये गए साक्षात्कार में ट्रंप से हैरिस के साथ बहस करने के बारे में कई बार सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने हाल के दिनों की तुलना में अधिक नरम जवाब दिया।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति एवं तत्कालीन डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के साथ बहस करने के लिए तैयार थे। लेकिन बाइडन के दौड़ से बाहर होने और हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद ट्रंप ने बाइडन के साथ मूल बहस की शर्तों पर सवाल उठाए हैं, जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी।

ट्रंप ने एबीसी न्यूज़ पर 10 सितंबर को प्रस्तावित बहस को किसी दूसरे नेटवर्क पर कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने एबीसी को ‘‘फर्जी खबर’’ बताया है। पिछले हफ्ते पत्रकारों के साथ फोन पर बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कम से कम एक बार हैरिस के साथ बहस करेंगे। उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हाँ, बिल्कुल। मैं ऐसा करना चाहूँगा,’’। ट्रंप ने कहा कि बहस करना एक बाध्यता है।

ट्रंप से सोमवार के साक्षात्कार में बार-बार प्रोस्ताता लॉरा इंग्राहम द्वारा बहस को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहस करना चाहता हूं। लेकिन मैं यह भी कह सकता हूं। हर कोई जानता है कि मैं कौन हूं। और अब लोग जानते हैं कि वह कौन है।’’

पूर्व राष्ट्रपति ने अंततः कहा, ‘‘इसका उत्तर हां है, मैं संभवतः बहस करूंगा।’’ उन्होंने एक मिनट तक कहा कि राज्यों में प्रारंभिक मतदान शुरू होने से पहले किसी भी बहस को आयोजित किया जाना चाहिए, और फिर उन्होंने कहा, ‘‘इसका उत्तर हां है, लेकिन मैं ऐसा न करने का भी तर्क दे सकता हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\