देश की खबरें | हमेशा से जानता था कि आईपीएल में बल्लेबाजी से स्टार बनेगा तेवतिया : कोच विजय यादव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंडियन प़्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये 31 गेंद में 53 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया के बचपन के कोच विजय यादव ने कहा कि वह हमेशा से राहुल को कहते आये हैं कि आईपीएल में एक दिन बल्लेबाजी के कारण वह स्टार बनेंगे ।
नयी दिल्ली, 28 सितंबर इंडियन प़्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये 31 गेंद में 53 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया के बचपन के कोच विजय यादव ने कहा कि वह हमेशा से राहुल को कहते आये हैं कि आईपीएल में एक दिन बल्लेबाजी के कारण वह स्टार बनेंगे ।
हरियाणा के फरीदाबाद के सिहि गांव में रहने वाले राहुल ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया ।
यह भी पढ़े | Unlock 5.0: अनलॉक 5.0 में मिल सकती हैं ये छूट, सिनेमा हॉल, टूरिज्म पर सबकी नजर.
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज यादव ने कहा ,‘‘ उसके पिता फरीदाबाद अदालत में वकील हैं और वह मध्यमवर्गीय परिवार से है लेकिन मैने उसके परिवार का उत्साह देखा है । वह हालांकि काफी शर्मीला था ।’’
यादव ने कहा ,‘‘ उसके पिता ही नहीं बल्कि उसके अंकल भी उसे छोड़ने आते थे । वे दूसरे माता पिता की तरह चाहते थे कि उनका बच्चा भी खेले । पूछते थे ‘सर क्या कर रहे हैं , राहुल को खिलाते क्यो नहीं ।’’
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने बदला पेंशन का ये बड़ा नियम, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा.
उन्होंने कहा ,‘‘ पूरा परिवार चाहता था कि वह क्रिकेटर बने ।’’
यादव ने कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी को अपनी ताकत के बारे में पता होना चाहिये । किशोरावस्था में राहुल हमेशा युजवेंद्र चहल से स्पर्धा करता था तो मैने उसे कहा कि उसे उपयोगी लेग स्पिनर बनना है । अमित मिश्रा और चहल अधिक कुशल स्पिनर थे । राहुल की ताकत उसकी बल्लेबाजी थी और मैने कहा था कि वह बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल मैच जीतेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं एक ओवर में पांच छक्के मारने पर हैरान नहीं हूं ।उसने पंजाब के लिये खेलते हुए भी दो मैच जिताये थे । ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)